Click here for Myspace Layouts

Tuesday, May 14, 2013

एड-पीआर इंट्रेंस टेस्ट के लिए 10 टिप्स

अजीत शुक्ला एड-पीआर के 2003-04 बैच के छात्र रहे हैं. इस समय हवास वर्ल्डवाइड के एसोसिएट क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. मुंबई को बेस कैंप बनाकर निरंतर भ्रमण करते हैं.
  1. ढेर सारे विज्ञापन देखें
  2. प्रमुख विज्ञापन एजेंसियों और उनके प्रमुखों के बारे में जानकारी रखें 
  3. अमुक विज्ञापन किस एजेंसी ने या किस व्यक्ति ने बनाया, इसकी जानकारी भी रखें
  4. सरोगेट एडवरटाइजिंग के बारे में पढ़ें 
  5. स्कैम ऐड्स के बारे में पढ़ें
  6. हाल में एक विज्ञापन एजेंसी ने अपने नेशनल क्रिएटिव हेड को स्कैम ऐड से जुड़े विवाद में सेवा से हटा दिया, उस बारे में भी पढ़ें.
  7. ए.एस.सी.आई. के बारे में पढ़ें.
  8. प्रमुख विज्ञापन समाचार पत्र जैसे इम्पैक्ट, कैम्पेन इत्यादि पढ़ें.
  9. करेंट अफेयर्स पर नज़र रखें
  10. निम्न साइट्स पर ज़रूर जाएं 
www.afaqs.com
www.exchange4media.com
www.impactonnet.com
www.campaignindia.in

No comments: