प्रभात उपाध्याय, हिंदी पत्रकारिता (2012-13) , जनसत्ता, गाँव कनेक्शन जैसे अखबारों में स्वतंत्र लेखन और 'शिराज-ए-हिंद' नाम से ब्लॉग का संचालन. कैम्पस प्लेसमेंट से 'हिन्दुस्तान' में.
|
दोस्तों,
ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा की भागदौड़ के बीच हम सभी की आंखों में एक सपना पल रहा होता है. वह सपना भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) में दाखिले का होता है. इस बात से आप भी वाकिफ़ होंगे कि आईआईएमसी पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए अग्रणी संस्थानों में से एक है. चूंकि यहां सीटें कम हैं, इसलिए हालत कुछ-कुछ 'एक अनार सौ बीमार' जैसी ही है. बहरहाल, निरंतर मेहनत, लगनशीलता और समय प्रबंधन से इस 'अनार' पर आपका कब्ज़ा यानी यहां आपका दाखिला संभव है.
आईआईएमसी की दाखिला परीक्षा में किस तरह के सवाला पूछे जाते हैं, इसका भी अंदाजा आपको पिछले सालों के पेपर से मिल ही गया होगा. बेहतर समय प्रबंधन और सटीक तैयारी के नजरिए से आईआईएमसी की दाखिला परीक्षा को हम 'पढ़ाई और लिखाई' दो भागों में बांट सकते हैं. इस दौरान जिन विषयों पर पढ़ाई और लिखाई करनी है उनकी एक सूची बना लीजिए. इस सूची के हिसाब से प्रतिदिन तीन से चार विषय के गहन अध्ययन के साथ-साथ निश्चित शब्द सीमा (यह 100 से 150 शब्द के बीच हो सकता है) के भीतर लेखन का निरंतर अभ्यास करिए. याद रखिए 'लेखन' जितना ज्यादा करेंगे वह आपके लिए हितकर साबित होगा.
विषयों के अध्ययन के लिए मेनस्ट्रीम वीकली, तहलका, शुक्रवार और न्यूज एंड इवेंट्स जैसी पत्रिकाएं मददगार साबित होंगी. हां, एक बात और.. दाखिला परीक्षा में अब कुछ ही दिन रह गए हैं इसलिए कई अखबारों को उलटने-पुलटने' से बेहतर है कि सिर्फ एक अखबार पढ़ें और कहीं से 'दृष्टिकोण मंथन' (इसमें तमाम अखबारों के लेख का संकलन होता है ) का जुगाड़ हो जाए तो बेहतर है.
इस परीक्षा में 'पर्सन, प्लेस या इवेंट' से सम्बंधित कुछ सवाल होते हैं, जिनका आपको दो या तीन वाक्यों में जवाब देना होता है. इसके लिए सबसे आसान विकल्प है कि रोजाना अखबार पढ़ने के दौरान अपनी डायरी/पैड में जो भी पांच-सात पर्सन-प्लेस आपको जरूरी लगें उसको नोट करते रहें.
फ़िलहाल इस वर्ष के लिए मेरी समझ से कुछ संभावित विषय जिन पर परीक्षा में सवाल पूछे जा सकते हैं-
- राहुल गांधी
- नरेन्द्र मोदी
- कोल स्कैम
- रंजीत सिन्हा
- पवन कुमार बंसल
- विजय सिंघला
- महेश कुमार
- जस्टिस वर्मा समिति
- भूमि अधिग्रहण बिल
- खाद्य सुरक्षा विधेयक
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव
- हिंदी सिनेमा के सौ वर्ष
- डीसीटी (डायरेक्ट कैश ट्रान्सफर स्कीम )
- भारत-पाक संबंध
- भारत-चीन संबंध
- सोशल मीडिया
- एफडीआई इन रिटेल
- एफडीआई इन एविएशन सेक्टर
- मनरेगा (सीएजी की हालिया रिपोर्ट के संदर्भ में )
- बजट 2013-14 (शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि से)
- ब्रिक्स संगठन (ब्रिक्स बैंक बनाने के सन्दर्भ में )
- पकिस्तान का आम चुनाव
तो लग जाइए जम कर परीक्षा की तैयारी में. याद रखिए -
इस पथ का उद्देश्य नहीं है शांत भवन में टिक जाना,
किन्तु पहुंचना उस सीमा तक जिसके आगे राह नहीं
- जयशंकर प्रसाद
अग्रिम शुभकामनाएं
1 comment:
bahut bahut dhanyvaad..khubsurat lekh
Post a Comment