लिखित परीक्षा में पास होने के लिए जरुरी है कि आप हाल-फिलहाल में चर्चा में रहे मुद्दों और विषयों से लगातार जुड़े रहे हों. आपका लेखन कौशल अच्छा हो ताकि अपने विचार को कागज पर कम समय में उतारने में आप सहज हों. दिए गए विषय पर उतना ही लिखें जितना परीक्षक को प्रभावित करने के लिए काफी हो. अपना सार ज्ञान उड़ेल देने की गलती न करें. समय और शब्द सीमा का ध्यान रखें. एक बार चयन हो जाए तो कक्षा में इसके लिए आपको काफी समय मिलेगा. हर विषय पर अच्छी समझ बनाने के लिए जरुरी है की आप पत्रिकाओं, सम्पादकीय, ब्लॉग और सोशल नेटवर्किंग साइट्स के संपर्क में रहें. इन जगहों से आपको एक ही विषय पर कई नजरिया मिल जायेंगे.
पत्रकारिता का शौक और जुनून रखने वाले लोग ये काम जरूर करते होंगे इसलिए इसमें कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. हां हिंदी पत्रकार बनने आये लोगों का हाथ अगर अंग्रेजी में तंग है तो यहां उन्हें थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. कुछ दिनों तक हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद करने की आदत डाल लें. लेखन शैली मजबूत करें. वर्तनी शुद्ध करें. अंग्रेजी से गुरेज न रखें. भाषा पर अपनी पकड़ मजबूत बनाएं और सबसे अहम बात, तनाव को परे रखकर ये सब काम करें.
No comments:
Post a Comment